तुर्कीये-सीरिया भूकम्प: प्रवासन एजेंसी प्रमुख का अन्ताक्या दौरा
अन्तरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) के प्रमुख एंतोनियो वितॉरीनो ने तुर्कीये के भूकम्प प्रभावित प्राचीन शहर अन्ताक्या का शनिवार को दौरा किया है और उन्होंने वहाँ से अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से, ये सुनिश्चित करने के लिए प्रयास बढ़ाने का आग्रह किया है कि फ़रवरी में आए घातक भूकम्प से प्रभावित लाखों लोगों तक सहायता अवश्य पहुँचे.