लीबिया: ‘ऐतिहासिक स्तर’ की बाढ़ में हज़ारों लोगों की मौत, राहत कार्रवाई तेज़
संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसियों ने मंगलवार को जिनीवा में संवाददाताओं को बताया कि पूर्वी लीबिया में सप्ताहान्त में भारी वर्षा के बाद आई विनाशकारी बाढ़ और जानोमाल के नुक़सान से उत्पन्न विपदा से निपटने के लिए, राहतकर्मी और साझीदार राहत कार्रवाई में लगे हैं.