विश्व डायबिटीज़ दिवस: गुणवत्तापरक देखभाल और जागरूकता प्रसार पर बल
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार, 14 नवम्बर, को ‘विश्व मधुमेह दिवस’ (World Diabetes Day) के अवसर पर स्वास्थ्य व देखभाल कर्मियों, और डायबिटीज़ के साथ जीवन गुज़ार रहे आमजन के लिये, गुणवत्तापरक शिक्षा की सुलभता बढ़ाने का आग्रह किया है, ताकि सर्वजन के लिए उनकी पहुँच के भीतर आवश्यक देखभाल सुनिश्चित की जा सके.