यमन: अकाल, लड़ाई और सहायताकर्मियों की नज़रबन्दी से संकट बढ़ने पर चिन्ता
यमन में लगातार जारी हिंसा और भुखमरी में दीगर बढ़ोत्तरी से, लाखों लोगों के भुखमरी का ख़तरा बढ़ गया है और पड़ोसी देशों में अस्थिरता का भी ख़तरा है. व्यापक क्षेत्रीय टकरावों से गहराई से जुड़ा यह संकट, मानवीय सहायता प्रयासों पर दबाव डाल रहा है और मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा रहा है.