जलवायु चुनौती की तुलना में 'बौनी' है कार्रवाई, महत्वाकाँक्षी समाधानों की पुकार
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने आगाह किया कि जलवायु चुनौती के स्तर की तुलना में जलवायु कार्रवाई बौनी साबित हो रही है. उन्होंने बुधवार को न्यूयॉर्क में ‘जलवायु महत्वाकाँक्षा शिखर बैठक’ के दौरान अपने सम्बोधन में नेताओं, व्यावसायियों और नागरिक समाज के प्रतिनिधिंयों से आगामी महीनों में लामबन्द प्रयासों का आहवान किया है.