भारत: प्रथम पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित गाँव से, हरित ऊर्जा, स्थिरता और आत्मनिर्भरता का संचार
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान, गुजरात में एक आदर्श परियोजना स्थल का दौरा किया, जिसे हाल ही में भारत का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित गाँव घोषित किया गया है. महासचिव ने नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बढ़ने के लिये ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल समुदाय का जीवन बदलेगा, बल्कि इस तरह की पहलें, जलवायु कार्रवाई के लिये भी अहम हैं.