वैश्विक महामारी के बाद पुनर्बहाली के लिये, समावेशी शहरों की अहमियत पर बल
विश्व के शहरी इलाक़ों में रूपान्तरकारी बदलाव लाने पर केन्द्रित एक संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन, विश्व शहरी फ़ोरम (World Urban Forum) रविवार को पोलैण्ड के कैटोविचे शहर में आरम्भ हुआ, जोकि इस सप्ताह जारी रहेगा. सम्मेलन के दौरान दुनिया भर से आए प्रतिनिधि शहरी इलाक़ों में व्याप्त संकट से उबरने और बेहतर पुनर्निर्माण उपायों समेत अन्य समाधानों पर विचार-विमर्श में हिस्सा लेंगे.