नागासाकी बम त्रासदी की बरसी पर, परमाणु महाविनाश के ख़तरे के प्रति चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने जापान के नागासाकी परमाणु बम त्रासदी की 78वीं बरसी पर, बुधवार आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने सन्देश में, सदस्य देशों से आग्रह किया कि वे परमाणु अस्त्र मुक्त विश्व की दिशा में प्रयास करते रहने का संकल्प दोहराएँ.