यमन: मनमाने ढंग से हिरासत में रखे गए सहायताकर्मियों की तत्काल रिहाई की अपील
यमन में हूथी लड़ाकों ने एक वर्ष पहले जून में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, ग़ैर-सरकारी व नागरिक समाज संगठनों और रायनयिक मिशन में सेवारत कर्मचारियों को मनमाने ढंग से हिरासत में ले लिया था. यूएन महासचिव ने सोमवार को अपने सन्देश में उन्हें तत्काल, बिना किसी शर्त के रिहा किए जाने की अपील फिर दोहराई है.