नागासाकी: जीवितों का साहस बने परमाणु हथियारों के उन्मूलन की प्रेरणा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने जापान के नागासाकी शहर में परमाणु हमले के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हीमाकुशा लोगों के साहस और सहनशील नज़रिये की सराहना की है. उस परमाणु हमले में जीवित बचे लोगों को हीबाकुशा कहा जाता है.