'हेट स्पीच', समाज के कुएँ में घुला हुआ ज़हर है - महासचिव
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने आगाह किया है कि नफ़रत भरे सन्देश व भाषण (हेट स्पीच) न केवल हिंसा की चेतावनी का संकेत है, बल्कि उसे उकसाने की वजह भी हैं. उन्होंने बुधवार को 'हेट स्पीच के विरुद्ध अन्तरराष्ट्रीय दिवस' के अवसर पर जारी अपने सन्देश में यह बात कही है.