हेट स्पीच: हवा का रुख़ पलटने की लहर
ऑनलाइन माध्यमों पर इस्तेमाल की जाने वाली हेट स्पीच, भले ही कभी नहीं थमने वाले लहर नज़र आती हो मगर सरकारें, नागरिक समाज और व्यक्तियों द्वारा इस समस्याओं के ख़िलाफ़ रणनीतियाँ नियोजित की जा रही हैं. संयुक्त राष्ट्र की इस नई पॉडकास्ट श्रृंखला ‘यूनाइटिंग अगेंस्ट हेट स्पीच’ यानि नफ़रत के ख़िलाफ एकजुटता, के इस भाग में ध्यान दिलाया गया है कि विश्व भर में इस ख़तरनाक चलन से कैसे निपटा जा रहा है.