यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश की भारत यात्रा की झलकियाँ
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने भारत की यात्रा की है जिस दौरान उन्होंने मुम्बई व गुजरात का दौरा किया. उन्होंने मुम्बई में 26 नवम्बर 2008 को हुए आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके अलावा गुजरात में प्रथम पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित गाँव - मोढेरा का भी दौरा किया और सौर्य मन्दिर भी देखा. उन्होंने इस मौक़े पर, पर्यावरण के लिये जीवनशैलियाँ नामक पहल #LiFE का भी आरम्भ किया...