यूक्रेन युद्ध: गम्भीर शान्ति वार्ता के लिए फ़िलहाल अवसर नहीं, यूएन प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने बुधवार को स्विट्ज़रलैंड के दावोस शहर में 'विश्व आर्थिक मंच' की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा है कि यूक्रेन में युद्धरत पक्षों के बीच शान्ति के लिए गम्भीर वार्ता आयोजित करने का अवसर फ़िलहाल अभी हासिल नहीं हो पाया है. उन्होंने विश्व में मौजूदा हालात की एक कटु तस्वीर उकेरते हुए आगाह किया कि वैश्विक समस्याओं के समाधानों के रास्ते दरारों से पटे हैं.