कोविड-19 व बढ़ती भ्रामक जानकारी के कारण, करोड़ों बच्चे जीवनरक्षक टीकों से वंचित
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ़) ने आगाह किया है कि 2019 और 2021 के दौरान, कोविड-19 महामारी और सशस्त्र संघर्ष के कारण आए व्यवधानों से, दुनिया भर में लगभग 6 करोड़ 70 लाख बच्चे, एक या एक से अधिक आवश्यक टीकों से वंचित रह गए. इसके अलावा, वैक्सीन पर भरोसे में आई कमी भी इसकी एक बड़ी वजह है.