शारीरिक शिथिलता के कारण, 50 करोड़ लोगों पर ग़ैर-संचारी बीमारी का जोखिम
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक नई रिपोर्ट में चेतावनी जारी की गई है कि वर्ष 2020 और 2030 के बीच, 50 करोड़ लोगों के हृदय रोग, मोटापे, डायबिटीज़ और अन्य ग़ैर-संचारी बीमारियों का शिकार होने की आशंका है, जिसकी एक बड़ी वजह शारीरिक निष्क्रियता होगी. संगठन ने व्यायाम से प्राप्त होने वाले लाभों को बढ़ावा देने के लिये देशों की सरकारों से तत्काल कार्रवाई की पुकार लगाई है.