कमज़ोर महिलाओं की आवाज़ में दम भरने वाली महिला पुलिस अधिकारी को सम्मान
शांतिरक्षा की ज़िम्मेदारी निभाने की बुनियाद में निहित होता है मिलजुलकर काम करने का असीम जज़्बा. ये कहना है कि संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षा अभियानों के प्रमुख ज्याँ पियर लाकोआ का जिन्होंने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ महिला पुलिस अधिकारी का सम्मान सेनेगल मूल की पुलिस अधिकारी मेजर सिनाबिओ डिऔफ़ को प्रदान करते हुए ये शब्द कहे.