यूएन एसडीजी शिखर सम्मेलन से, दुनिया में किस तरह के बदलाव की अपेक्षा?
संयुक्त राष्ट्र महासभा के वर्ष 2023 उच्च-स्तरीय सप्ताह के केन्द्र में होगा - टिकाऊ विकास लक्ष्य (एसडीजी) शिखर सम्मेलन. इस सम्मेलन के लिए, 18 और 19 सितम्बर को विश्व नेतागण न्यूयॉर्क में एकत्र हो रहे हैं. उनका लक्ष्य होगा: विश्व को सर्वजन के कल्याण हेतु हरित, स्वच्छ, सुरक्षित, न्यायपूर्ण भविष्य की राह पर वापस लाना.