वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

एसडीजी-1

चाड में एक ही बर्तन में भोजन खाते बच्चे. निर्धनता व संकटों के कारण दुनिया भर में करोड़ों बच्चों को इस तरह के हालात में जीना पड़ रहा है.
© UNICEF/Vincent Tremeau

SDG-1: दुनिया अमीर-ग़रीब में क्यों है विभाजित, कैसे दूर होगी निर्धनता?

कभी आपने कभी सोचा है कि दुनिया विकसित देशोंविकासशील देशों और अल्प विकसित देशों में क्यों बँटी हुई है? और देशों के भीतर भी कोई व्यक्ति तो देश या क्षेत्र के सबसे धनी हैं मगर एक बड़ी आबादी कोअच्छा स्वास्थ्यअच्छी शिक्षा और जीवन का आनन्द लेने के लिए अन्य साधन उपलब्ध होने की बात तो दूर हैजीने के लिए भरपेट भोजन भी मयस्सर नहीं है. यानि ये समस्या है निर्धनता की जिसे दूर करने के लिए सतत विकास लक्ष्य-1 हमें कुछ राहत महसूस कराता है.