धार्मिक हस्तियों से एकजुटता की अपील
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने विश्व भर की धार्मिक व आस्था हस्तियों से एकजुटता की अपील की है कि वो शांति की ख़ातिर काम करें और कोविड-19 के ख़िलाफ़ इंसानियत की साझा लड़ाई को बल दें. महासचिव ने इस वीडियो संदेश में अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्यकर्मियों का भी अभिवादन किया है...