54 देशों को तत्काल क़र्ज़ राहत दिये जाने की पुकार
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की एक नवीन रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व के निर्धनतम लोगों की लगभग आधी संख्या -की मेज़बानी करने वाले 54 देशों को तत्काल क़र्ज़ राहत की आवश्यकता है और इसके लिये धनी देशों से क़दम उठाने की पुकार लगाई गई है.