आइसिल ने यज़ीदियों के जनसंहार को अंजाम दिया – यूएन जाँच दल
इराक़ में इस्लामिक स्टेट (दाएश/ISIL) के अपराधों व अत्याचारों की जाँच और उनकी जवाबदेही तय किये जाने के लिये गठित संयुक्त राष्ट्र टीम (UNITAD) ने कहा है कि वहां धार्मिक अल्पसंख्यक यज़ीदी समुदाय के जनसंहार के स्पष्ट व ठोस सबूत मिले हैं. विशेष सलाहकार और टीम के प्रमुख करीम ख़ान ने सोमवार को सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों को, जाँच में अब तक हुई प्रगति से अवगत कराया है.