कैबो वर्डे जलवायु परिवर्तन के अग्रिम मोर्चे पर, यूएन प्रमुख
कोई देश एक टिकाऊ विकास सुनिश्चित किस तरह कर सकता है, जबकि उसके क्षेत्र का 99.3 प्रतिशत हिस्सा जल हो? संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश, इसी तरह के कुछ सवालों और समाधानों पर ग़ौर करने के प्रयासों के तहत, शनिवार को कैबो वर्डे (केप वर्डे) नामक द्वीपीय देश में पहुँचे हैं जो अटलांटिक महासागर में स्थित है.