भारत: दुष्प्रचार व दुस्सूचना से निपटने के लिए, यूनीसेफ़ की अनूठी पहल
भारत में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने कोविड-19 महामारी के दौरान ग़लत व झूठी जानकारी का प्रसार रोकने के लिए, ‘आलोचनात्मक मूल्यांकन कौशल (Critical Appraisal Skills – CAS) की शक्ति का उपयोग किया, जिससे महामारी व टीकाकरण से जुड़ी भ्रान्तियों को दूर करने व टीकाकरण अभियान में एक नई जान फूँकने में मदद मिली.