सड़क हादसों में हर साल 13 लाख मौतें, यूएन के पास बेहतरी की योजना
दुनिया भर में अब भी सड़क हादसों में हर साल क़रीब 13 लाख लोगों की मौत हो जाती है और पाँच करोड़ लोग ज़ख़्मी होते हैं. मगर संयुक्त राष्ट्र के पास सड़क दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों की संख्या में वर्ष 2030 तक, कम से कम आधी कमी करने के लिये एक वैश्विक योजना का प्रस्ताव है.