'ब्लैकवॉटर गार्डों को आम माफ़ी दिया जाना, न्याय का अपमान'
संयुक्त राष्ट्र के पाँच स्वतन्त्र मानवाधिकर विशेषज्ञों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा उन चार निजी सुरक्षा गार्डों को आम माफ़ी दिये जाने के फ़ैसले की निन्दा की है जिन्हें इराक़ की राजधानी बग़दाद में, वर्ष 2007 में, एक चौराहे पर अन्धाधुन्ध गोलियाँ चलाकर अनेक आम निहत्थे लोगों की हत्याओं के आरोप में, वर्ष 2015 में युद्धापराधों का दोषी पाया गया था.