गाज़ा में घातक इसराइली हवाई कार्रवाई, यूएन विशेष समन्वयक ने की निन्दा
मध्य पूर्व शान्ति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी टॉर वैनेसलैंड ने ईसराइली सैन्य अभियान में 12 से अधिक फ़लस्तीनियों के मारे जाने पर गहरी चिन्ता प्रकट की है. इनमें चरमपंथी गुट, इस्लामिक जिहाद के तीन कमांडर भी हैं.