लीबिया: तरहुना में सामूहिक क़ब्रें मिलने का सन्देह, यूएन मानवाधिकार दल की जाँच
मानवाधिकार परिषद की एक पड़ताल के अनुसार लीबिया के तरहुना शहर में सामूहिक क़ब्रें मिलने का सन्देह जताया गया है. जाँच दल ने अपनी नई रिपोर्ट में, देश में मानवाधिकार हनन के मामले जारी रहने पर क्षोभ व्यक्त किया है, जिनसे बच्चे और वयस्क दोनों ही पीड़ित हुए हैं.