भूकम्प आपदा: सहायता गलियारे खोले जाने के सीरिया के निर्णय का स्वागत
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरश ने सीरिया के राष्ट्रपति द्वारा, तुर्कीये के साथ मिलने वाली सीमा पर दो और सीमा-चौकियाँ खोलने के निर्णय का स्वागत किया, जिससे देश के बुरी तरह भूकम्प प्रभावित पश्चिमोत्तर हिस्से में और ज़्यादा सहायता सामग्री पहुँचाई जा सकेगी.