WHO: नेत्रहीनता व दृष्टिबाधिता से निपटने के लिए सार्वभौमिक नेत्र कवरेज की दरकार
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण-पूर्व एशिया में दृष्टि हानि और दृष्टिबाधिता के बढ़ते अनुपातहीन बोझ से निपटने के लिए, सर्वजन को गुणवत्तापूर्ण, सस्ती, एकीकृत एवं जन-केन्द्रित व्यापक नेत्र देखभाल प्रदान करने के लिए त्वरित कार्रवाई का आहवान किया है.