यूक्रेन: नोबेल पदक की नीलामी से प्राप्त 10.35 करोड़ डॉलर दान करने के लिये यूनीसेफ़ 'उत्कृष्ट' विकल्प
बाल शरणार्थियों की ख़ातिर धन जुटाने के वास्ते, अपना नोबेल पदक नीलाम करने वाले - पत्रकार दिमित्री मुरातोफ़ ने यूएन न्यूज़ से कहा है कि 10 करोड़ 35 लाख डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री ने साबित कर दिया है कि "कभी-कभी मानवता एक साथ आ सकती है, और एकजुटता दिखा सकती है".