महिलाओं पर यूएन आयोग की बैठक आरम्भ, अधिकारों के लिए बढ़ते जोखिमों पर चिन्ता
महिलाओं की स्थिति पर आयोग (Commission on the Status of Women/CSW) का 67वाँ सत्र, सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में आरम्भ हुआ है, जिसमें नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशाल लैंगिक खाई को पाटने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा.