डिजिटल प्रौद्योगिकी - महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव की नई स्रोत, गुटेरेश
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने सोमवार को यूएन महासभा हॉल में सिविल सोसायटी की अग्रणी हस्तियों के साथ संवाद के दौरान, इंटरनैट को महिलाओं व लड़कियों के लिए सुरक्षित बनाए जाने की महती ज़रूरत के बारे में विचार सुने, ये सुनिश्चित करने की ज़रूरत के साथ कि महिलाओं व लड़कियों को, वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन व ऑफ़लाइन विचार-विमर्श में समान शिरकत करने के अवसर मिलें.