लेबनान: लगभग 20 लाख लोग खाद्य असुरक्षा से पीड़ित
संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने गुरूवार को कहा कि लेबनान में लगभग 20 लाख लोग, देश में व्याप्त विभिन्न संकटों के कारण, किसी न किसी रूप में खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं, और आने वाले महीनों में स्थिति बदतर हो सकती है. इनमें 12 लाख 90 हज़ार लेबनान निवासी और 7 लाख सीरियाई शरणार्थी शामिल हैं.