पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियाँ, आधुनिक युग में भी सदुपयोगी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) 17 और 18 अगस्त को, भारत के गुजरात प्रदेश के गांधीनगर शहर में प्रथम पारम्परिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है. भारत सरकार की साझेदारी में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में, गम्भीर स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने और वैश्विक स्वास्थ्य एवं टिकाऊ विकास में प्रगति को आगे बढ़ाने में, पारम्परिक, पूरक व एकीकृत चिकित्सा की भूमिका पर चर्चा होगी. आधुनिक चिकित्सा में पारम्परिक प्रणालियों के योगदान पर प्रकाश डालती एक रिपोर्ट.