विश्व घटनाक्रम: लीबिया में बाढ़ राहत प्रयास, सीरिया में राहत चौकी खोले जाने का स्वागत
संयुक्त राष्ट्र राहतकर्मियों का कहना है कि लीबिया में बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में मानवीय राहत पहुँचाने के लिए प्रयास जारी हैं. वहीं, सीरिया में सरकार के साथ सहमति के बाद एक सीमा चौकी को खोला गया है, जिससे पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सहायता सामग्री को भेजना सम्भव होगा.