डैग हैमर्सहोल्ड ने लोक सेवा के सर्वोच्च मानक निर्धारित किये
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने, पूर्व महासचिव डैग हैमर्सहोल्ड के निधन की 60वीं वर्षगाँठ के मौक़े पर, गुरूवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. मौजूदा महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने इस कार्यक्रम के दौरान ध्यान दिलाया कि डैग हैमर्सहोल्ड के निधन के साथ, दुनिया ने “शान्ति का एक पुरोधा सेवक” और संयुक्त राष्ट्र ने एक बेहतरीन व महान पदाधिकारी” खो दिया था.