चरम मौसम घटनाएँ: 50 वर्षों में जान-माल की भीषण क्षति, समय पूर्व चेतावनी से जीवनरक्षा में मदद
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने कहा है कि वैश्विक तापमान में मानव-जनित बढ़ोत्तरी से चरम मौसम घटनाओं ने और अधिक रफ़्तार पकड़ी है, और उनकी वजह से पिछले पाँच दशकों में 20 लाख लोगों की मौत और चार हज़ार अरब डॉलर से अधिक की आर्थिक हानि हुई है. मगर, समय पूर्व चेतावनी प्रणालियों के बेहतर होने से, लोगों की जीवनरक्षा करने और आर्थिक नुक़सान में कमी लाने में मदद मिली है.