फ़िलीपीन्स: ‘गोनी’ प्रभावित समुदायों को तत्काल राहत के लिये 4.5 करोड़ डॉलर का आग्रह
फ़िलीपीन्स में संयुक्त राष्ट्र और मानवीय राहत साझेदार संगठनों ने सोमवार को साढ़े चार करोड़ डॉलर की एक राहत कार्रवाई योजना को पेश किया है ताकि चक्रवाती तूफ़ान ‘गोनी’ से प्रभावित इलाक़ों में लाखों ज़रूरतमन्दों तक जीवनदायी सहायता और संरक्षण सेवाओं को पहुँचाया जा सके. 1 नवम्बर को टायफ़ून ‘गोनी’ फ़िलीपीन्स के तटीय इलाक़ों से टकराया था जिससे व्यापक पैमाने पर तबाही हुई थी. तूफ़ान के गुज़र जाने के बाद अब प्रभावित इलाक़ों में राहत प्रयास जारी हैं.