सीरिया: ‘युद्ध समाप्ति के लिए, कूटनैतिक प्रयासों के साथ, ठोस ज़मीनी कार्रवाई की दरकार’
सीरिया में कार्यरत संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को कहा है कि देश में 12 वर्षों से जारी युद्ध की समाप्ति के लिए, कूटनैतिक प्रयासों में हुई लगातार प्रगति से मेले खाती हुई, ठोस ज़मीनी कार्रवाई की दरकार है. उन्होंने मंगलवार को सुरक्षा परिषद में कहा है कि देश में फिर से सिर उठाती हिंसा एक बार फिर आम लोगों की ज़िन्दगियाँ लील रही है.