सोमालिया: लाखों लोगों का जीवन दाँव पर, डेढ़ अरब डॉलर सहायता राशि की अपील
संयुक्त राष्ट्र और उसके साझीदार संगठनों ने वर्ष 2022 में सोमालिया के लिये ‘मानवीय राहत कार्रवाई योजना’ को पेश करते हुए एक अरब 46 करोड़ डॉलर सहायता धनराशि की एक अपील जारी की है. बताया गया है कि सोमालिया में क़रीब 77 लाख लोगों को सहायता व संरक्षण सेवाओं की आवश्यकता है.