डीआरसी में हिंसा समाप्ति के लिए अधिक प्रयासों की पुकार
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरश ने अफ़्रीका के प्राकृतिक रूप से समृद्ध ग्रेट लेक्स क्षेत्र – काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में लम्बे समय से चल रही लड़ाई के कुचक्र को रोकने के लिए त्वरित और मज़बूत प्रयास किए जाने किए जाने की पुकार लगाई है. उन्होंने शनिवार को ये आहवान ऐसे समय में किया है जब DRC में 100 से ज़्यादा सशस्त्र गुट, गम्भीर मानवाधिकार हनन और यौन हिंसा से समुदायों को तार-तार कर रहे हैं.