बुर्कीना फ़ासो के लिए 87.7 करोड़ डॉलर की सहायता अपील
संयुक्त राष्ट्र और उसके साझीदार संगठनों ने मंगलवार को कहा है कि बुर्कीना फ़ासो में 20 प्रतिशत आबादी यानि लगभग 47 लाख लोगों को इस वर्ष मानवीय सहायता की आवश्यकता होगी. इन लोगों की तात्कालिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, 87 करोड़ 70 लाख डॉलर की मानवीय सहायता रक़म जुटाने की अपील जारी की गई है.