यूक्रेन युद्ध: 'दैनिक वास्तविकताओं के मद्देनज़र, इसे संकट कहना मामूली प्रतीत होता है'
यूक्रेन पर रूसी सैन्य बलों के आक्रमण का, शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 को एक वर्ष पूरा हो रहा है. देश में संयुक्त राष्ट्र की सबसे वरिष्ठ अधिकारी डेनीज़ ब्राउन ने यूएन न्यूज़ को बताया है कि युद्ध शुरू होने के एक वर्ष बाद भी, यूक्रेन की जनता दृढ़ और प्रतिबद्ध है, लेकिन ज़रूरतमन्द लोगों के लिए मानवीय राहत प्रयास जारी रखे जाने की बहुत आवश्यकता है.