बांग्लादेश: अदृश्य वृद्ध जन को पहचान और प्राथमिकता मिले, यूएन विशेषज्ञ
संयुक्त राष्ट्र की एक स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञ क्लाउडिया मेहलेर ने कहा है कि बांग्लादेश को अपने यहाँ वृद्धावस्था के दौरान भेदभाव के चलन का मुक़ाबला करने के लिये ठोस कार्रवाई करनी होगी और साथ ही, वृद्ध जन के मानवाधिकार सुनिश्चित करने के लिये अपने नियोजित उपायों पर भी अमल करना होगा.