UNGA78: विश्व को ‘ एआई दबाव परीक्षण’ पास करना होगा, ब्रिटेन
ब्रिटेन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर एक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा ताकि देश, इसे समझ सकें, इसका प्रशासन कर सकें, इसकी सम्भावनाओं से लाभान्वित हो सकें और इसके जोखिमों की रोकथाम कर सकें. ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री ऑलिवर डाउडेन ने, यूएन महासभा के 78वें सत्र को अपने सम्बोधन में ये बात कही है.