बोसनिया हरज़ेगोविना के लिये एकता अहम, एक अन्य योरोपीय युद्ध 'असम्भव नहीं'
बोसनिया हरज़ेगोविना के लिये संयुक्त राष्ट्र के दूत क्रिश्चियन शिमित्त ने सुरक्षा परिषद में कहा है कि देश में बढ़ते तनावों, कई महीनों से जारी राजनैतिक गतिरोध और योरोप में एक अन्य संघर्ष भड़कने के बारे में बढ़ती क़यासबाज़ी के मद्देनज़र, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय को एक शान्तिपूर्ण और एकीकृत बोसनिया हरज़ेगोविना के समर्थन में मज़बूती से खड़ा होना होगा.