निजेर में, दो गाँवों पर हुए जानलेवा हमलों की तीखी भर्त्सना
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने शनिवार को, निजेर के पश्चिमी क्षेत्र के दो गाँवों में, कुछ अज्ञात बन्दूकधारियों द्वारा किये गए हमलों की तीखी भर्त्सना की है. इन हमलों में लगभग 100 लोगों के मारे जाने और सैकड़ों अन्य लोगों को अपनी जान बचाने के लिये पैदल ही, वहाँ से भागना पड़ा है.