WHO: मानव स्वास्थ्य पर प्रगति ‘संकट में’, यूएन प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने रविवार को कहा है कि 75 वर्ष पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वजूद में आने के बाद से, वैश्विक जीवन प्रत्याशा में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है, मगर कोविड-19, जलवायु परिवर्तन, और अन्य चुनौतियों के कारण, “ये प्रगति संकट में है”.