यूक्रेन: युद्ध का दंश झेल रहे पूर्वी हिस्से में, जीवनरक्षक सहायता लेकर पहुँचा यूएन काफ़िला
संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों ने बताया है कि युद्ध की विभीषिका झेल रहे यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में ज़रूरतमन्द समुदायों तक मदद पहुँचाने के लिए दो राहत काफ़िले सम्पर्क रेखा के पास पहुँचे हैं.