पाकिस्तान: जलवायु आपदा में भारी तकलीफ़ें, साथ ही असाधारण हौसले की मिसालें भी
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने शनिवार को दोहराते हुए कहा है कि बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित पाकिस्तान में इस समय ज़रूरतों का दायरा बहुत विशाल है, और उन्होंने बहुत विशाल और तत्काल वित्तीय सहायता की पुकार लगाई है. उन्होंने इस जलवायु आपदा के बारे में जाकरूकता बढ़ाने के लिये, पाकिस्तान की अपनी दो दिन की यात्रा शनिवार को पूरी की है, जिस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का हवाई अवलोकन भी किया.