पाकिस्तान: मॉनसून मौसम में भीषण वर्षा से भारी तबाही
संयुक्त राष्ट्र की आपदा राहत मामलों की एजेंसी – OCHA ने कहा है कि पाकिस्तान में, 25 जून से 30 जुलाई तक मॉनसून मौसम में हुई लगातार भारी बारिश के कारण, 179 लोगों की मौत हो गई है और 264 लोगों को दार्घकालिक की चोटें पहुँची हैं.